छत्तीसगढ़

वृक्षों को लगाने से बढ़कर है उसका संरक्षण करना – ज्योतिषSpelling error in front of one’s own name, Omniscient DEO Shri Pandey ji is not even cognizant of it – Ashwani Yadu Protection is more important than planting trees – Astrology

*वृक्षों को लगाने से बढ़कर है उसका संरक्षण करना – ज्योतिष*
धारसीवा:-छत्तीसगढ़ के प्रथम पर्व हरेली के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष कुमार के सहयोग से प्राथमिक शाला केंद्र एवं पूर्व माध्यमिक शाला खैरखूंट,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,हाई स्कूल भवन, आयुर्वेद औषधालय आदि जगह पर वृक्षारोपण वृक्षों का संरक्षण का कार्य किया गया जिसमें फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर उसके सुरक्षा का संकल्प लिया गया जिसमें आम ,बरगद, पीपल, पपीता, अनार ,जामुन, सीताफल आयुर्वेद पौधे पत्थरचट्टा, गिलोय इत्यादि 200 पौधे लगाए गए पौधे लगाना ही नहीं अपितु पौधे का संरक्षण भी करना जरूरी वृक्षों के महत्व को बताते हुए एवं जन भागीदारी को बढ़ाने की बात कही गई
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ज्योतिष कुमार साहू विधायक प्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य एवं शाला समिति ,प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉक्टर पूनम सिंह, जनपद सदस्य रतन चंद निषाद, पंकज कुमार हनुमंता, कमलेश साहू, रामजी साहू , दामेश्वर साहू, प्रदीप यादव, प्रधान पाठक प्रेम नारायण वर्मा, प्रधान पाठक रोशन लाल शर्मा प्राथमिक शाला, विजय कुमार तिवारी, संजय यादव, भुनेश्वरी मैडम, भारतीय सेन
स्टाफ नर्स रेणुका वर्मा ,अन्नपूर्णा यादव ,गीता साहू, उर्मिला ,दिनेश साहू, गणेश राम उपस्थित थे

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button