Weather Update Latest News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: Weather Update Latest News देशभर में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान लगातार बढ़ रहा है, और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं कई राज्यों में मौमस का मिजाज बदला हुआ है। बात करें बिहार की तो यहां आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। पटना सहित पूरे बिहार में 21 और 22 मार्च को गरज और तड़क के साथ ही आंधी-बारिश का आसार है।
Read More: Odisha Road Accident News: यात्री बस और कार में हुई भिड़ंत, मौके पर हुई दो लोगों की मौत
Weather Update Latest News इस दौरान 21 मार्च को 26 जिलों में और 22 मार्च को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई व बांका और 22 मार्च को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल व जहानाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है।
इन दोनों दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 21 और 22 मार्च को पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ तूफान और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।