Uncategorized
विश्व आदिवासी दिवस पर पुटपुरा के युवा सरपंच ने आदिवासी बच्चो का किया उत्साह वर्धन
जांजगीर -जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पुटपुरा के युवा सरपंच दशरथ लाल डाहरे के व्दारा विश्व आदिवासी दिवस मे पुटपुरा गांव के सबरिया डेरा मे आदिवासी बच्चो की पाठशाला आयोजित कर
उनके लिए नाश्ते का प्रबंध कर आदिवासी बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर पुटपुरा के युवा सरपंच दशरथ लाल डाहरे ने कहा की आदिवासी वर्ग छत्तीसगढ के गौरवशाली इतिहास के साक्षी रहे है वर्तमान समय मे इन्हे प्रोत्साहन करने की और आगे बढामे की आवश्यकता है सरपंच पुटपुरा की ओर से सबरिया डेरा के बच्चो को पठन पाठन की सामग्री देकर न पुस्तक पेन का वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने का भी कार्य किया गया सरपंच की इस पहल से ग्रामवासीयो व नौनिहालो मे हर्ष छाया हुआ है