देश दुनिया

तस्वीर पर बवाल, महंत समेत 3 के खिलाफ fir….पढ़े आगे खबर

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्राचीन यज्ञवेदी मंदिर की दीवार पर मुगल बादशाह औरंगजेब की तस्वीर वाला बैनर लगाने को लेकर बवाल मच गया है. रामघाट में मंदाकिनी तट पर स्थित मंदिर पर लगे बैनर को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस में शिकायत की थी. इसके बाद महंत समेत तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. बताया गया कि आरोपी महंत सत्यप्रकाश ने मंदिर के प्रचार-प्रसार करने के मकसद से अपनी और औरंगजेब की तस्वीरों वाला बैनर बनवाया था.

महंत की यह हरकत हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी. संगठन के जिलाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश ने बीते गुरुवार को कर्वी कोतवाली में इसको लेकर तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने महंत समेत 3 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. कर्वी कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि यज्ञवेदी मंदिर के महंत सत्यप्रकाश दास और उनके सहयोगी चरण दास व पुजारी ने मंदिर और खुद का प्रचार करने के लिए बैनर बनवाया था. बुद्ध प्रकाश ने कहा कि 16वीं सदी में पन्ना नरेश के बनवाए मंदिर की प्रचार सामग्री में मुगल शासक को महान दर्शाने का काम घृणित है.

इधर, मंदिर के महंत सत्यप्रकाश दास ने कहा कि मंदिर में औरंगजेब का ताम्रपत्र मौजूद है. मंदिर को लेकर उन्होंने जो लोगों से सुना था और पढ़ा था, उसी के आधार पर यह बैनर बनवाया गया, जिसमें औरंगजेब की तस्वीर लगाई गई. पूरे मामले में सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि सामाजिक संगठन की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 151 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले में एक को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

 

 

Related Articles

Back to top button