खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

केंद्रीय महिला मंडल राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा सावन उत्सव मनाया गया , Sawan festival was celebrated by the Central Mahila Mandal Rajput Kshatriya Mahasabha

सबका संदेश के लिए राकेश जसपाल की रिपोर्ट

ननकटठी। दुर्ग। दिनांक 7 अगस्त दिन शनिवार को दुर्ग स्थित महाराणा प्रताप भवन शंकर नगर दुर्ग में केंद्रीय महिला मंडल राजपूत क्षत्रिय महासभा१२८२ द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया सर्वप्रथम महाराणा प्रताप जी की मूर्ति की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।उक्त आयोजन में छत्तीसगढ़ के कोरबा, राजनांदगांव, बालोद, रायपुर ,बिलासपुर ,धमतरी, भिलाई ,दुर्ग ,बेमेतरा, दुर्ग उत्तर, विभिन्न जिलों एवं ननकटठी, जेवरा सिरसा , ग्रामीण से महिला पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए।  कोरोना काल में ऑनलाइन प्रतियोगिता महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी उन सभी को पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य बालोद रही। रमा छत्रिय सावन क्वीन  चुनी गई, नमिता सिंह बिलासपुर से सेकंड रनर अप रही ,और श्रीमती शशि भारद्वाज तीसरी रनर अप रही ,गीत संगीत का भी सुंदर आयोजन किया गया, महिलाओं ने नृत्य की प्रस्तुतियां दी आज के इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला अध्यक्ष डॉ मंजू सिंह ठाकुर, सचिव मिनी राजपूत, मनीषा राजपूत ,बिंदु सिंह भुवाल , श्रीमती छाया ठाकुर,श्रीमती माया बघेल ,श्रीमती हेमकांता, बिंदु चौहान, संध्या सेंगर, सुनीता राजपूत, शीला राजपूत ,ममता राजपूत, निशा राजपूत ,पुष्प लता राजपूत ,संतोष ठाकुर, आरती ,पुष्पा सिंह , बिंदुचौहान अर्चना राजपूत, महेंद्रीबाई ,केशरगौर,छाया राजपूत, ,पुष्प लता चंदेल ,आरती राजपूत, नमिता सिंह अन्य पदाधिकारी महिलाएं सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन  बिंदु भुवाल छाया ठाकुर ने किया एवं आभार  डॉ, मंजू सिंह ने जताया। अंत में प्रसाद वितरण कर महिला समिति के द्वारा नाश्ते एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई।

Related Articles

Back to top button