देश दुनिया

तेली पिछड़ा वैश्य महासभा (ट्र.) का सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार शाह को नियुक्ति दी गई Teli Backward Vaish Mahasabha (Tr.) appointed as Singrauli District Vice President Vimal Kumar Shah

*तेली पिछड़ा वैश्य महासभा (ट्र.) का सिंगरौली जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार शाह को नियुक्ति दी गई।*

सिंगरौली/मध्यप्रदेश
नियुक्ति प्रभारी अखिलेश कुमार साहू के द्वारा सिंगरौली जिले के मुख्यालय से महज दूर पचखोरा के निवासी विमल शाह को तेली पिछड़ा वैश्य महासभा (ट्र.)का जिला उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त दी गई।

 

 

साहू समाज के संगठन के रूप में जिले के लोगो को जागरूक कर विशेष महत्व दिया जाएगा।

तेली पिछड़ा वैश्य महासभा (ट्र.) को हर्ष आशा व विस्वास करता है कि आप संस्था के भावी योजनाओं व उद्देश्य के पूर्ति हेतु सक्रियतापूर्वक योगदान करते हुए स्वविवेक से अपने प्रदेश व जिले में स्वजातीय बंधुओं को संगठित करते हुए प्रदेश व जिलों, तहसील एवं पंचायत स्तरों में पदाधिकारीयो को गठित कर समाज को नई दिशा दी जाए।

Related Articles

Back to top button