छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमृत मिशन पेयजल के लिए पाईप बिछाने के बाद बिना गड्डा भरे छोड दिया ठेकेदार लोगों की शिकायत मिलते ही आयुक्त और महापौर पहुंचे जायजा लेने

दुर्ग ! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर एवं आयुक्त सुन्ील अग्रहरि ने गुरूवार को लोगों की शिकायत पर बोरसी वार्ड 49 में पहुॅचें। उन्होंने अमृत मिशन योजना के तहत् पाइप लाईन विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। सुधीर सक्सेना सहित अन्य निवासियों ने पाइप लाईन बिछाने खोदी गई गड्ढे से काफी परेशानी से महापौर व आयुक्त को अवगत कराये। महापौर ने दो टूक में कहा मुझे अमृत मिशन पाइप लाईन के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए। अन्यथा इस संबंध में शासन को अवगत कराया जाएगा। जहॉ भी पाइप लाईन बिछायी गई है वहॉ के गड्ढों को तत्काल भरें और समतलीकरण कर अवगत करायें।

          उल्लेखनीय है कि बोरसी वार्ड 49 में अमृत मिशन योजना के तहत् पाइप लाईन बिछायी गई है। इस संबंध में निवासी सुधीर सक्सेना ने महापौर व आयुक्त को सीधे दूरभाष पर सूचना देकर वार्ड की समस्या से अवगत कराया और उन्हें स्थिति को देखने के लिए अनुरोध किया था। महापौर श्रीमती चंद्राकर व आयुक्त श्री अग्रहरि बोरसी वार्ड 49 में बिछाये गये पाइप लाईन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत मिशन टीम सेइस बारे में जानकारी ली। 15 दिनों से कार्य हो चुका है तो यहॉ गड्ढे को पाट कर समतलीकरण क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कार्य कर रहे कन्सलटेंट एवं अधिकारियों को निर्देशित कर कहा पूरे शहर में पाइप लाईन बिछाया गया है। हर वार्ड से हमें सूचना शिकायत मिल रही हैं। कि बारिश में गड्ढे से परेशान है। पहले ही आदेश दिया गया था कि बारिश के पूर्व समतलीकरण कार्य को जल्द पूरा किया जावे। उन्होंने कहा आज के आज ही अपने लेबर की संख्या बढ़ायें और इस वार्ड सहित सभी वार्डो में गड्ढों का समतलीकरण कार्य जल्द पूरा कर अवगत करायें।

Related Articles

Back to top button