देश दुनिया

Excise Duty बढ़ाने से 11 महीनों में मोदी सरकार की हो सकती है 1.6 लाख करोड़ रु एक्स्ट्रा कमाई, जानिए कैसे? – modi government get approx 2 lakh crore additional revenues from excise duty hike on petrol and diesel | business – News in Hindi

Excise Duty बढ़ाने से 11 महीनों में मोदी सरकार की हो सकती है 1.6 लाख करोड़ रु एक्स्ट्रा कमाई, जानिए कैसे?

Excise Duty बढ़ाने से 11 महीनों में सरकार की हो सकती 1.6 लाख करोड़ रु की कमाई!

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से नकदी संकट से जूझ रही केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में बढ़ोत्तरी करने से से चालू वित्त वर्ष में 1.6 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिल सकता है.

नई दिल्ली. कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से नकदी संकट से जूझ रही केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में बढ़ोत्तरी करने से से चालू वित्त वर्ष में 1.6 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिल सकता है. इससे सरकार को कोरोना वायरस संकट के चलते लॉकडाउन (Lockdown) से हो रहे राजस्व नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी.

दो महीने में दूसरी बार बढ़ाई गयी एक्साइज ड्यूटी
दो महीने से कम की अवधि में यह दूसरी बार उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है. वित्त वर्ष 2019-20 के बराबर उपभोग होने पर इससे सरकार को 1.7 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त इनकम होने की उम्मीद है. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से किए गए बंद के चलते ईंधन के उपभोग में कमी आई है, क्योंकि लोगों की आवाजाही पर रोक है. ऐसे में चालू वित्त वर्ष 2020-21 के बचे 11 महीनों में इस शुल्क बढ़ोत्तरी से होने वाली अतिरिक्त आय 1.6 लाख करोड़ रुपये रह सकती है. इससे पहले सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर 3-3 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ाया था.

ये भी पढ़ें:-  लॉकडाउन में मिली बड़ी राहत! आपकी कार से जुड़े डॉक्यूमेंट को लेकर मिली ये छूटइंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गिर सकता है मुनाफा

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है. सरकार के इस कदम से उत्पाद शुल्क के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी के चलते उनके द्वारा कमाया गया लाभ गिर सकता है.

2014 से अब तक इतनी बड़ी एक्साइज ड्यूटी
सरकार की ओर से जारी हालिया नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर और रोड सेस 8 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया. वहीं, डीजल में स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये प्रति लीटर और रोड सेस 8 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया. इस तरह, पेट्रोल पर कुल 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर ड्यूटी बढ़ गई है. मौजूदा समय में पेट्रोल पर कुल एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर है. नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में जब सत्ता संभाली थी, उस वक्त पेट्रोल पर एक्साइज 9.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3.56 रुपये प्रति लीटर था. इस तरह, इन तकरीबन छह सालों में पेट्रोल पर एक्साइज में 23.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 28.27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:-  4.5 करोड़ लोगों को फ्री में मिला LPG सिलेंडर, आप भी उठा सकते हैं फायदा!

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 7:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button