कवर्धा। बोड़ला देशी शराब दुकान में पानी मिलाकर बेचने वाले दो सेल्समैन पर गिरीगाज
काम में लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं, दो सुपरवाइजर पर गिरी गाज,
कवर्धा। जिले में आबकारी विभाग की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है। काम में लापरवाही बरतने वाले व काम में सुस्ती करने वालों पर आबकारी विभाग ने छंटनी की कार्रवाई तेज कर दी है। जिले में अब तक 7 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इसमे दो सुपरवाइजर व 5 सेल्समैन शामिल है। बता दें कि जिले के शराब दुकान में काम करने के दौरान ये कर्मचारी लापरवाही बरत रहे थे। पंडरिया शराब दुकान के दो सेल्समैन व एक सुपरवाइजर ने लॉकडाउन के दौरान दुकान के पैसे को निजी खर्च कर दिया गया था। इसके कारण पंडरिया दुकान के दो सेल्समैन व एक सुपरवाइजर को नौकरी से निकाल दिया गया। इसी प्रकार बोड़ला शराब दुकान में लापरवाही करने वाले दो सेल्समैन को भी निकाल दिया गया है। वही अब तक कुल 7 कर्मचारियों को लापरवाही बरतने पर हटा दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा ने बताया कि कुछ दिनों से सेल्समैन व सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके कारण विभागीय छंटनी के दौरान हटाने की कार्रवाई की जा रही है। समय समय पर ऐसी कार्रवाई करनी पड़ती है।