छत्तीसगढ़

देवांगन समाज ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया तथा बुनकर का किया सम्मान.Devangan society celebrated the National Handloom Day with great enthusiasm and honored the weaver.

देवांगन समाज ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया तथा बुनकर का किया सम्मान.

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा नवागढ़—- देवांगन समाज के तत्वाधान में दिनाँक 07 अगस्त 2021 दिन शनिवार को स्थान -माँ महामाया मंदिर परिसर नवागढ़ में सायं 7 बजे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का कार्यक़म बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया..

 


जिलाध्यक्ष महेन्द्र देवांगन ने कहा कि, हथकरघा(बुनकर) कार्य हमारी संस्कृति,परम्परा तथा पहचान है, हमारी कई पीढ़ियों ने बुनकरी का कार्य किया है, जोकि हमसब के लिये गौरव की बात है उस परम्परा को हमें आगे बढ़ाना है, जिला सलाहकार दीपचंद देवांगन ने कहा कि, हमें नई टेक्नालॉजी से प्रशिक्षण प्राप्त कर बुनकरी कार्य करने की बात कही.

इस अवसर पर हथकरघा(बुनकरी) कार्य करने वाले नगर के वरिष्ठ बुनकर श्री पुनुराम देवांगन जी का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया. उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र देवांगन (अधिवक्ता) , श्री दीपचंद देवांगन जिला सलाहकार,पूर्व नगर अध्यक्ष तिहारीराम देवांगन,नगर अध्यक्ष अरुण देवांगन, नगर उपाध्यक्ष अजय देवांगन, नगर सचिव जितेंद्र देवांगन, युवा अध्यक्ष सुरेश देवांगन,युवा सचिव गोपाल देवांगन, रमेश देवांगन, दीपचंद,बड़कू राम देवांगन, कार्तिक राम देवांगन आदि पदाधिकारीगण तथा नगर के स्वजातिय जन उपस्थित रहे.

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button