खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

11 स्थानों पर लगेगा कोविड से बचाव का वैक्सीनVaccine to protect against covid will be installed at 11 places

दुर्ग/ निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि रविवार को नगर के 11 सेंटर्स महावीर कोविड सेंटर में 150 डोज कोवीशील्ड, धमधा नाका में 150 डोज कोवीशील्ड, पोटियाकला में 150 डोज कोवीशील्ड, दिगंबर जैन मंदिर वार्ड-32 में 150 डोज कोवीशील्ड,  कृष्णा धर्मशाला गंजपारा में 150 डोज कोवीशील्ड, कातुलबोड़ बटालियन में 150 डोज कोवीशील्ड, सिविक कोर्ट परिसर दुर्ग में 300 डोज कोवीशील्ड,  विवेकानंद भवन पद्नाभपुर में 70 डोज कोवैक्सीन, सिंधि धर्मशाला में 150 डोज कोवीशील्ड, खुशी पैलेस में 150 डोज वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है जिसमें 1500 डोज कोवीशील्ड और 70 डोज कोवैक्सीन लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button