केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बिलासपुर सांसद अरुण साव ने सौजन्य मुलाकात

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुंगेली कान्हा जायसवाल – आज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बिलासपुर सांसद अरुण साव ने सौजन्य मुलाकात कर मुंगेली रेल लाइन शीघ्र पूर्ण करने सहित विभिन्न मांगे रखी।
बिलासपुर सांसद अरुण साव ने लोकसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान प्राप्त मांगो को रेल मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष रखा। जिसमें मुख्य रूप से कटघोरा बिलासपुर मुंगेली कवर्धा डोंगरगढ़ रेल लाइन शीघ्र पूर्ण करने,पेण्ड्रारोड रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को पुनः पैसेंजर करने,बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर्गत करगीरोड कोटा में ट्रेनों के स्टॉपेज, बेलगहना रेलवे स्टेशन के बंद पड़े आरक्षण काउंटर को पुनः प्रारंभ करने,बेलगहना में छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के स्टापेज, ग्राम पंचायत डाड़बछाली,जनपद पंचायत कोटा से बधियापारा,पहाड़बछाली, तुलुप,कटेलीपारा आवागमन मार्ग से हटाए गए रेलवे फाटक के स्थान पर अंडर ब्रीज या ओवरब्रीज स्वीकृत करने की मांग शामिल है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद अरुण साव को आश्वस्त किया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117