छत्तीसगढ़

55 करोड़ डकारे लोगों के 20 चिटफंड कंपनियों ने दिखाया रुपयों 2 गुना 3 गुना करने का सपना20 chit fund companies of 55 crore dakar people showed the dream of making money 2 times 3 times

55 करोड़ डकारे लोगों के 20 चिटफंड कंपनियों ने दिखाया रुपयों 2 गुना 3 गुना करने का सपना
जांजगीर अजय शर्मा ब्यूरो जिले में तकरीबन 20 कंपनियों ने 55 करोड़ रुपए डकार लिया है इन कंपनियों में निवेश करने के बाद निवेशकों को उसकी निवेश राशि की मूलधन तो दूर फूटी कौड़ी भी नहीं मिल पाई है ऐसे निवेशकों को अपनी गाढ़ी कमाई को पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है इन कंपनियों में काम करने वाले जंतुओं के पास लोग तगादा के लिए आ रहे हैं कई एजेंटों ने तो अपनी संपत्ति बेचकर लोगों को मूलधन लौटाया जिले में 50 से अधिक ऐसे चिटफंड कंपनी संचालित थी जो इनामी कूपन या रकम दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाया था स्थानीय चुनिंदा लोगों को अपनी एजेंट बनाकर तथा उन्हें ज्यादा मुनाफा की सब्जबाग दिखाकर अपना भरपूर व्यापार तो किया लोगों की गाढ़ी कमाई को कम समय में दोगुना होने का झांसा देकर करोड़ों रुपए निवेश कराया गया गांव गांव में ऐसे जैन कंपनी की तरफ से घूम-घूम कर किसानों से हजारों लाखों रुपए जमा कराया था जब नियत अवधि के बाद ऐसे निवेशकों को अपनी रकम वह ब्याज की राशि नहीं मिली तो वे एजेंटों के पास पहुंचे एजेंट कुछ समझ पाता तब तक यह कंपनियां रातों-रात अपने स्थान से गायब हो चुकी थी ऐसे में निवेशकों के पास केवल मामला दर्ज कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहा गया जिले भर में तकरीबन 20 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें से अधिकांश मामलों पर चालान भी पेश हो गया है अब इन पर सख्त कार्यवाही की दरकार है।
इन कंपनियों के खिलाफ हुआ है धोखाधड़ी का मामला दर्ज धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है जिसमें विनायक होम्स, प्रतिष्ठा ग्रुप कंपनी माइक्रो फाइनेंस कंपनी साईं प्रसाद इन्वेस्टमेंट गुरु इफ्रा रियल्टी, फाइन इंडिया कंपनी, सर्वा मंगला कंपनी गुरु कृपा इंडिया साल मेंस बिजनेस, भूमि देवकन कंपनी, यूनाइटेड रियल स्टेट शुभ साईं कंपनी गरिमा होम्स, जेएस लैंड भारतीय जीवन डेवलपर्स इंश्योर लाइव कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज रियल इस्टेट, एलाइट कंपनी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button