छत्तीसगढ़

सोमवती अमावस्या आज किसानी परंपरा का पहला पर्व हरेलीInauguration of cultural building today in Amora, coming village of Janpad Panchayat Akaltara Somvati Amavasya today is the first festival of farming tradition Hareli

सोमवती अमावस्या आज किसानी परंपरा का पहला पर्व हरेली
जांजगीर चांपा अजय शर्मा ब्यूरो श्रावण कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर प्रदेश का पारंपरिक त्यौहार हरेली आज 8 अगस्त को मनाई जाएगी हरेली का पर्व प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन किसान अपनी कृषि उपकरणों की पूजा करते हुए पारंपरिक पकवान का भोग लगाते हैं बच्चे गेंदी चढ़कर पर्व मनाते हैं तो युवा नारियल फेंक में अपनी किस्मत आजमाते हैं प्रकृति को समर्पित प्रदेश का पारंपरिक त्यौहार हरेली किसानों का प्रमुख त्यौहार है खेती का काम पूरा करने के बाद किसान अपने कृषि औजारों की पूजा करते हैं और अच्छी बारिश की कामना करते हैं श्रावण अमावस्या पर स्नान दान करने का विशेष महत्व माना गया है इसके साथ ही श्राद्ध तर्पण करने से पितर तृप्त होते हैं इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना करने हर तरह की मनोकामना की पूर्ति होती है हरेली का त्यौहार प्रदेश व जिलों में विशेष तौर पर मनाया जाता है माना जाता है कि इस दिन तक खेती किसानी का काम पूरा हो जाता है और किसान अपने कृषि उपकरणों की पूजा कर पारंपरिक पकवान चिला, बोबरा का भोग लगाया जाता है।

Related Articles

Back to top button