नगरीय प्रशासन और राज्य सरकार के सुस्त और गैर जिम्मेदाराना रवैया ने एक और बछड़े को बनाया अपाहिजTwo accused arrested for cheating 5 lakhs in the name of employing The sluggish and irresponsible attitude of the urban administration and the state government made another calf crippled

*नगरीय प्रशासन और राज्य सरकार के सुस्त और गैर जिम्मेदाराना रवैया ने एक और बछड़े को बनाया अपाहिज*
*कल रात हमे सूचना मिली 2 छोटे बछड़ो को चोट लगी है,हमने मौके पर तुरंत पहुँच कर देखा तो एक बछड़े के पीछे के दोनो पैर बुरी तरह से कुचला चुके थे,और एक के सामने के दोनो पैरों में गहरे घाव है,मौके पर सामान्य आदमी ऐसी घटना को सायद ही देख पाता हमने तुंरन्त तड़पते हुए दोनो बछड़ो को अपने सेवा स्थल लाया और कल रात से अभी तक लगातार समिति डॉक्टर शुभेन्द्र राजपूत व साथियो के समर्पण भावना की वजह से उनका यथा सम्भव उपचार कर पाए,लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने क्या नगरीय प्रशासन या राज्य सरकार के प्रतिनिधि आएंगे ? नही,मेने आज तुंरन्त नगरपंचायत cmo सर से चर्चा करके ज्ञापन अल्टीमेटम दिया है,इस इन बछड़ों के ठीक होते तक या यदि हिम्मत हार जाते है तब तक का समय दिया गया है व्यवस्था अगर नही सुधारी जाती है तो मैं चोट लगे गौमाताओ को लेकर सड़क पर धरना प्रदर्शन पूरी टीम और नगरवासियों के साथ मिलकर करेंगे*
*हम फोटो वायरल नही करना चाहते थे बहुत लोग देख नही पाएंगे या आपत्ति जताएँगे पर मुझे ये वायरल करना उचित लग रहा है क्योंकि सोई प्रशासन शासन की नींद खुले*
*बहुत हुआ- अब और नही*
*सुमीत तिवारी*
*बेजुबाँ सेवा समिति*