छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जाना दिव्यांग महिला संतोषी बाई का हालचालCollector did surprise inspection of fair price shop Collector came to know about the well being of handicapped woman Santoshi Bai

कलेक्टर ने जाना दिव्यांग महिला संतोषी बाई का हालचाल

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 07 अगस्त 2021-जीवन मे कभी-कभी ऐसी घटनाएं भी घट जाती है जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती। ऐसा ही सुखद वाकया कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान के साथ भी हुआ जब वे अपने शासकीय निवास से दफ्तर जा रहे थे, उस दौरान बी.टी.आई. कालोनी के पास कोबिया निवासी एक दिव्यांग महिला संतोषी बाई बघेल अपने तिपहिया सायकल से जा रही थी। तेज धूप के बीच संतोषी बाई अपने दो छोटे बच्चे के साथ तिपहिया सायकल चला रही थी। उसी दौरान कलेक्टर श्री भोसकर की नजर उस दिव्यांग महिला पर गई और उन्होने मानवता का परिचय देते हुए तुरन्त अपने वाहन चालक को बोलकर गाड़ी रुकवाई और आत्मीय बातचीत की एवं महिला को बिस्कुट का पैकेट एवं पीने का पानी उपलब्ध कराया। कलेक्टर को अपने बीच पाकर संतोषी बाई को आश्चर्य मिश्रित अनुभूति हुई। संतोषी ने कलेक्टर को हृदय से धन्यवाद दिया। जिलाधीश ने उनसे प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की योजना के संबंध मे जानकारी ली तो संतोषी बाई ने कलेक्टर को बताया कि उन्हे प्रतिमाह निराश्रित पेंशन मिल रही है, पीएम आवास मंजूर हो गया है किन्तु अभी नही मिला है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत बेमेतरा के सीईओ को पीएम आवास के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button