मुलमुला लेम्प्स के किसानों को बांटा गया ऋण माफी का प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे

कोण्डागांव। जिले के अंतर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति मुलमुला लेम्प्स के आश्रित मुलमुला, बफना, चिपावंड, भगदेवा, नेवता, धनपुर, पल्ली, पलारी, डोंगरीगुड़ा, मालगांव, निलजी, कतावंड के किसानों को भूपेश सरकार के घोषणा अंतर्गत कालातित कृषि ऋण माफी का प्रमाण पत्र आज ग्राम पंचायत मुलमुला परिसर में वितरित किया गया।
समिति अध्यक्ष व संचालकों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में जनपद सदस्य सुकमू कोर्राम ने अपने उद्बोधन में किसान के ऋण माफी के सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों के हित मे कार्य करने प्रतिबद्ध है। आज मुलमुला लेम्प्स के 469 किसानों का कालातीत 2 करोड़ 53 लाख रुपये के राशि का कर्ज माफी का प्रमाण पत्र बांटा गया। जिसमें प्रमाण पत्र पाकर किसान खुश हुए, किसानों ने राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य सुकमु कोर्राम, लेम्प्स अध्यक्ष दुकारु मरकाम, उपाध्यक्ष हरिशंकर देवांगन, सदस्य चमेली बाई पटेल, संचालक रतन नेताम, सरपंच मूंगई मरकाम, उपसरपंच भारत देवांगन, लेम्प्स प्रबन्धक एमआर सेठिया, छेदनदास मानिकपुरी, सुकलचंद मरकाम, भागवत पांडेय, बासु राम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।