छत्तीसगढ़

उपजेल देवरी में टी.बी. जांच एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन

उपजेल देवरी में टी.बी. जांच एवं उपचार शिविर का हुआ आयोजन

मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मार्गदर्शन में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय

 

नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज उपजेल देवरी में टी.बी. जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 121 मरीजों की जांच की गई। जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 15, उच्च रक्तचाप 10, डाॅयबिटिज 01, चर्मरोग 12, छाती दर्द 04, बवासीर 01, एचआईव्ही जाॅच 13, पीलीया

01, मानसिक रोगी 02 एवं जनरल 62 मरीजो का उपचार किया गया। टी.बी. के 15 संदेहास्पद मरीज पायेे गये, जिनका बलगम जाँच के लिये एकत्र किया जायेगा। इस चिकित्सा शिविर में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. संजय ओबेराॅय के द्वारा सभी मरीजो की जांच एवं उपचार किया गया और उन्हे दवाई एवं परामर्श भी दिया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त टीबी/कुष्ठ/एड्स रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट भी बांटा गया।
       शिविर में जेल अधीक्षक श्री नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक श्री वतन शर्मा, डीपीसी श्री अमिताभ तिवारी, पीएमडीटी समन्वयक श्री धीरज रात्रे, एसटीएस श्री सुमेश जायसवाल, डीपीपीएमसी श्री अमित सिंह, एम.एल.टी श्री प्रहलाद सिंह ठाकुर, काउंसलर श्री दिलीप बंसत, स्टाफ नर्स रूपाली मसीह, फार्मासिस्ट श्री अरविंद राय, सोशल वर्कर श्री ओम साहू, आर.एच.ओ. कल्याणी राजपूत, आर.एच.ओ. शीतला मरावी, अनिला टंडन उपस्थित थे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

 

Related Articles

Back to top button