छत्तीसगढ़

बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने बीज प्रक्रिया केंद्र पथर्रा का किया निरीक्षण24 pauwa country masala liquor confiscated, police station nawagarh police proceedings .. Seed Corporation President Agni Chandrakar inspected the Seed Processing Center Patharra

बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने बीज प्रक्रिया केंद्र पथर्रा का किया निरीक्षण
गेहूं की ग्रेडिंग देखी और बीज भंडारण, वितरण की जानकारी ली

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 07 अगस्त 2021-छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री अग्नि चंद्राकर ने आज शुक्रवार को बेमेतरा जिले के पथर्रा में बीज प्रक्रिया केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम का निरीक्षण किया और गेहूं फसल की ग्रेडिंग देखी। निगम अध्यक्ष श्री

 

 

 

चंद्राकर ने बीज उत्पादन के लिए पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि बीज उत्पादन के लिए इस बार करीब 700 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन हो चुका है। श्री चंद्राकर ने निरीक्षण के दौरान वर्तमान कार्यालय भवन के स्लेब का प्लास्टर कई जगह से उखड़े देखकर ठेकेदार से रिनोवेशन कराने व नए कार्यालयध्निवास भवन के प्रस्ताव भेजने कहा। प्रवेश द्वार से कार्यालय तक और गोदाम के सामने सीमेंट कंक्रीटकरण की जरूरत बताई। उन्होंने निगम के जिला प्रबंधक जीएस कार्ले, बीज प्रबंधक टीआर सोनकर तथा सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी वीके जायसवाल से धान, सोया, दलहन-तिलहन फसलों की बीज प्रक्रिया, भंडारण, वितरण की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि करीब 21 हजार क्विंटल बीजों का वितरण हो चुका है। श्री चंद्राकर ने पुराने स्क्रब की भी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि खरीफ सीजन 2020 का 527 क्विंटल धान बीज बचत है। इस दौरान किसान योगेश्वर चैबे ने श्री चंद्राकर से मुलाकात की। बीज प्रक्रिया केंद्र का निरीक्षण के बाद श्री चंद्राकर कबीरधाम जिला रवाना हो गए। इस अवसर पर दिव्येश चंद्राकर, नारायण नामदेव, हर्षित चंद्राकर, साहेब चावला, विजय बांदे, शिव यादव भी थे।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button