Uncategorized

तिलई संकुल की शालाओ का प्राचार्य ने किया औचक निरिक्षण

संकुल केन्द्र तिलई के अँतर्गत आने वाली शालाओ तिलई मिडिल स्कूल तिलई प्राथमिक शाला तिलई बस स्टैण्ड शा प्रा घनवा शा प्रा गढोला की शालाओ का संकुल प्राचार्य के के राठौर व संकुल समन्वयक जीवन लाल यादव के व्दारा औचक निरिक्षण कर शाला मे शिक्षको की उपस्थिति ,मध्यान्ह भोजन व शाला परिसर के साफ सफाई का अवलोकन किया इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए संकुल तिलई के समन्वयक जीवन लाल यादव ने बताया की शाला के अवलोकन मे सभी स्कूलो मे शिक्षक शिक्षिकाएँ समय पर उपस्थित मिले शाला मे कही कही साफ सफाई का अभाव दिखा जिस पर संस्था के प्रधानपाठक को कमीयो को बताकर शीघ्र निराकरण करने की बात कही गईशाला परिसर के मध्यान्ह भोजन कक्ष मे भोजन की गुणवत्ता को चख कर देखा गया व और अधिक सुधार करने के निर्देश मध्यान्ह भोजन समूह को दिया गया शाला के शिक्षको को आनलाइन क्लास तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए गए व छठवी व सातवी के बच्चो के लिए मोहल्ला क्लास से पढाई कराते हुए सभी बच्चो की जानकारी एकत्रित करने की बात कही गई मिडिल शालाओ मे जाति प्रमाण पत्र के संबंध मे तेजी लाने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर जे एल यादव रामशंकर चौहान सहित प्रधान पाठक व सहकर्मी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button