Uncategorized

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीबों के साथ,,,, भाजपा ने चिटफंडियो को दिया प्रश्रय ,,,,,,कांग्रेस सरकार वापस दिला रही है पैसे- डॉ चौलेश्वर चंद्राकर

 

जांजगीर- छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने भाजपा के 15 साल की भाजपा सरकार के समय चिटफंड में गरीब जनता की गाड़ी कमाई की लूट का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी सरकार आते ही अब चिटफंड मे फसे लोगो को पैसे वापस कराने की आवश्यक पहल शुरू की है। जनता की गाढ़ी कमाई गरीबों को वापस करने वाली भूपेश सरकार ने यह पहल कर सही मायने में स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस की रीति नीति सिद्धांत गरीब दलित शोषित पीड़ित जन के प्रति है। उक्त उद्गगार अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने व्यक्त किया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि पूर्व के 15 साल के भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में चिटफंड के माध्यम से लूट मचाने वाले चिटफंडियो को प्रश्रय दिया जगह-जगह जाकर चिटफंड कंपनियों के फीते काटे हालात यहां तक पहुंच गई कि आज चिटफंड में गांव गांव से अपनी गाढ़ी कमाई लगाने वाले गरीब अपनी रकम वापस पाने दर- दर की ठोकर खा रहे हैं। रकम दोगुना पाने के लालच में चिटफंड कंपनियों के पास करोड़ो रुपये जमा करा दिये भाजपा के प्रश्रय से वे चिटफंडी फरार भी हो गए जिन्हे भुपेश सरकार पकड़कर उनकी संपत्ति की कुर्की के साथ गरीबों को उनकी राशि वापस कराने पहल की जा रही है। श्री चंदराकर ने कहा कि निवेशको की बढती संख्या के कारण शासन ने रकम वापसी हेतु आवेदन समय 20 अगस्त कर दिया है ऐसे निवेशक जिन्होने अपना रकम चिटफंड मे जमा काराया हो वे अपना आवेदन सम्बंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालयो मे जमा कर सकते है। श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि जब उसकी सरकार आएगी तो जनता को चिटफंड में लगाए गए पैसे वापस दिलाएगे अपने किए हुए वादों को पूरा करते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अब छत्तीसगढ़ में चिटफंड में निवेश करने वाले सभी निवेशकों के पैसे वापस कराने का अभियान कवायद शुरू कर दिया है इससे गरीबो मे अपने पैसे वापस पाने की आस जगी है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के सभी तहसील एवं जिला मुख्यालय पर निवेशकों से आवेदन मंगा कर उनकी गाड़ी कमाई वापस दिलाने की पहल प्रारंभ कर दी गई है जो कि कांग्रेस सरकार की संवेदनशीलता को प्रकट करता है इसके लिए छत्तीसगढ के यशस्वी कर्मयोगी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी साधुवाद के पात्र है गरीब जन हितैषि इस फैसले से से कांग्रेस व छत्तीसगढ सरकार की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।*

Related Articles

Back to top button