खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
प्लांट गैरेज के सृजनहारों ने पुराने वाहनों का किया जीर्णोद्धार , The creators of the plant garage renovated the old vehicles
ईडी वक्र्स अंजनी कुमार ने किया उद्घाटन
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लांट गैरेज के सृजनहारों ने अपने हुनर व कौशल से प्लांट गैरेज में पड़े पुराने व खराब हो चुके चार उपकरणों/वाहनों जिसमें एक एस्केवेटर, ओएचएस का एक मॉनिटरिंग वाहन तथा कोक ओवन विभाग के दो डम्पर प्लेसर को आंतरिक संसाधनो द्वारा रिवेम्पिंग कर उपयोगी बना दिया। प्लांट गैरेज परिसर में आंतरिक एवं अन्य संसाधनो द्वारा जीर्णोद्धार किये गए चारों उपकरण/वाहनों का उद्घाटन मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार के कर कमलों से किया गया। मुख्य अतिथि अंजनी कुमार ने प्लांट गैराज विभाग द्वारा किये गए इस महत्वपूर्ण कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।