हरेली तिहार के अवसर पर गौठानों मे पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजनInvestigation of 05 rice mills by Food Department A rice mill declared blacklisted Organizing traditional programs in Gauthans on the occasion of Hareli Tihar
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
हरेली तिहार के अवसर पर गौठानों मे पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन
कलेक्टर ने जारी किया सभी जनपद पंचायत सीईओं को परिपत्र
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 06 अगस्त 2021-कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज एक परिपत्र जारी कर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व 08 अगस्त हरेली तिहार के अवसर पर गौठानों मे पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध मे निर्देश जारी किए है। उप वन मण्डलाधिकारी, उप संचालक कृषि/पशुधन विकास विभाग बेमेतरा, नगरीय निकाय के सीएमओ, सहायक संचालक उद्यान एवं जिले के जनपद पंचायत नवागढ़, बेरला, बेमेतरा, एवं साजा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जारी पत्र मे कहा गया है कि गौठान प्रबंधन समिति, स्व सहायता समूह, ग्राम जनप्रतिनिधियों से गौठान की गतिविधियों के संबंध में चर्चा कराई जावे। पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जावे। खरीफ फसलों के सुरक्षा हेतु पशुओं को गौठान में लाने हेतु प्रोत्साहित किया जावे। गौठान में क्रय किये जा रहे हैं गोबर, उत्पादित जैविक खाद यथा वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट प्लस के रख रखाव एवं सुरक्षा के समुचित प्रबंधन तथा छायादार चबूतरा, तिरपाल आदि के माध्यम से बचाव के संबंध में जागरूक किया जावे। वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट प्लस का उत्पादन विक्रय एवं फसल में उपयोग एवं फायदे के संबंध में कृषकों को प्रेरित किया जावे। गौठान में फलदार छायादार वृक्षारोपण विशेषकर कदम के पौधे रोपण किया जावे। इस आयोजन हेतु स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाकर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित किया जावे।
गौठान की गतिविधियों का विस्तारण कर गौठान में गोबर क्रय करते हुए संग्रहित गोबर से वर्मी कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट, सुपर कंपोस्ट प्लस एवं अन्य उत्पादन तैयार किया जा रहा है। इससे जैविक खेती को बढ़ावा, रोजगार के नए अवसर, गौ पालन एवं गौ सुरक्षा को प्रोत्साहन के साथ-साथ गौठानों व जिले की महिला स्व सहायता समूह को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में खरीफ फसल को पशुओं खुली चराई से नियंत्रण हेतु रोका छेका अभियान 01 जुलाई से संचालित है। इस वर्ष हरेली पर्व के पावन अवसर 8 अगस्त 2021 पर गौठान में पारंपरिक कार्यक्रम यथा-गेड़ी-दौड़, कुर्सी-दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, भौरा, नारियल, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन आदि प्रतियोगिता का आयोजन करें। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से छत्तीसगढ़ के प्रथम महत्वपूर्ण पर्व हरेली के दिन 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395