श्री राजपूत करणी सेना की अहम बैठक मुंगेली में हुई सम्पन्नThe public hearing regarding Kolwasari was protested by the villagers and public representatives Important meeting of Shri Rajput Karni Sena was held in Mungeli

श्री राजपूत करणी सेना की अहम बैठक मुंगेली में हुई सम्पन्न।
(कान्हा जायसवाल मुंगेली)श्री राजपूत करणी सेना की अहम बैठक मुंगेली में हुई सम्पन्न आज दिनांक 6 अगस्त को श्री राजपूत करणी सेना की एक अहम बैठक प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में मुंगेली में हुई।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य श्री राजपूत करणी सेना का मुंगेली में विस्तार करना व आगामी 8 अगस्त को मुंगेली जिले में आयोजित सेवादिवस मनाना था।
विस्तार से बताते हुए आलोक सिंह ने कहा कि 8 अगस्त को श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा का जन्मदिवस होता है इस दिन को समस्त करणी सैनिक सेवा दिवस के रूप में मनाते है उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ इकाई भी इस दिन को सेवादिवस के रूप में मनाएगी।
8 अगस्त को विशाल रक्तदान, पौधरोपण, व वृद्धाश्रम में सेवाए दी जाना आज की बैठक में तय हुआ है।
इसके साथ ही 8 अगस्त को छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित कर संगठन के जिला स्तरीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार को भी किया जाना तय हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में समस्त राजपूत समाज को 8 अगस्त के सेवादिवस आयोजन में आमंत्रित किया गया व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु समाज से सहयोग की मांग की।