छत्तीसगढ़

आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान के तहत अब 31 अगस्त तक बनाया जायेगा निःशुल्क आयुष्मान कार्डSlaughter and meat sale prohibited on Independence Day, Krishna Janmashtami, Ganesh Chaturthi, Dhol Gyaras, Anant Chaturdashi, Gandhi Jayanti, Lord Mahavir Nirvana Day and Guru Ghasidas Jayanti Under the “Aapke Dwar Ayushman” campaign, now free Ayushman card will be made till August 31

‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान के तहत अब 31 अगस्त तक बनाया जायेगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

कवर्धा, 06 अगस्त 2021। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ़ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा कबीरधाम जिलें में ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान 30 अप्रैल तक संचालित था। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इस कार्य को स्थगित किया गया था, जिसे अब पुनः प्रांरभ कर दिया गया है।

 

 

 

कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. मंण्डल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान को पुनः प्रारंभ करते हुए 31 अगस्त 2021 तक विस्तार किया गया है। उक्त संबंध में संचालक स्वास्थ्य सेंवाए सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य नोडल एंजेसी द्वारा जिले को निर्देश प्राप्त हो चुके है। ऐसे हितग्राही जिन्होने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये है। वे अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं मोबाईल नंबर के साथ जाकर अपने क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इससे हितग्राही आपातकालीन एवं आवश्यकता के आधार पर पंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न च्वॉईस सेंटरों में अपना पंजीयन कराया है। वे उसी च्वॉईस सेंटर से अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं च्वॉईस सेंटर द्वारा हितग्राही को भेजे गये मैसेज दिखाकर निःशुल्क प्लास्टिक (पी.वी.सी) आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. मंण्डल ने हितग्राहियो से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए अपने संबंधित क्षेत्र के च्वॉईस सेंटरों में जाकर आयुष्मान कार्ड 31 अगस्त 2021 तक जरूर बनवाये। जिसके अंतर्गत पात्रतानुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशनकार्डधारी परिवारो को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक चिकित्सा सहायता एवं अन्य राशनकार्डधारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सहायता राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय मे प्रदान की जाती है।

Related Articles

Back to top button