खोखरा के आदर्श गौठान के सामने खुला चखना सेंटर , गौठान मे काम करने वाली महिलाओं की बढ़ी मुश्किले , शमशान घाट व गौचर जमीन में भी खुल गया चखना सेंटर, गौठान के सामने शराबियों को शराब पिलाने की भी है व्यवस्था,
जांजगीर चाम्पा – जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा आदर्श गौठान के सामने इन दिनों चखना सेंटर वालो का बल्ले बल्ले हो गया है,आपको बता दे कि खोखरा आदर्श गौठान बहुत ही चर्चित गौठान है यहा बीच – बीच में अधिकारी निरीक्षण पर पहुचते ही रहते है ,मगर इन चखना सेंटर वालो पर नजर तक नही पड़ती, जिससे चखना सेंटर वालों का हौसला इस तरह बुलंद है कि मानो इनको चखना सेंटर व शराब पिलाने का लाइसेंस मिल गया हो, खोखरा आदर्श गौठान में कुछ साल पहले गौठान के अंदर ही 20 से 25 मवेशियों की मौत हो चुकी है,
कलेक्टर के द्वारा कार्रवाई भी किया गया था, कार्रवाई होने के बाद आदर्श गौठान को ले देकर अब सुधार लिया गया हैं, मगर आदर्श गौठान के सामने इन दिनों चखना सेंटर सुर्खियों पर हैं, सूत्रों कि माने तो खोखरा गौठान के अंदर की स्थिति को ठीक ठाक कर लिया गया है वही आदर्श गौठान के सामने चखना सेंटर खुल गया है जिससे गौठान में आने वाली महिला समूहों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, गौठान के सामने चखना सेंटर चुका हैं जहां लोगो को शराब पिलाने के लिए बाकायदा टेबल भी रखा गया है मानो इसी को ही शराब पिलाने के लिए लाइसेंस मिल गया है वही आबकारी विभाग के आलाधिकारी भी नजर अन्दाज कर चलते बनते है, यहा एक नही दो नही तीन नही कम से कम पांच चखना सेंटर संचालित हो रहा है, आखिर किनके सह पर चखना सेंटर संचालित हो रहा है यह सोचने वाली बात है, यहा तो चखना सेंटर वालो ने शमशान घाट व शमशान घाट के सामने आसपास की जगह तक को नही छोड़ा है ,यहा जितने भी चखना सेंटर खुले है वह जमीन गौचर में है, इस गौचर जमीन को मवेशियों के लिए छोड़ा गया हैं,जहाँ चरवाहा किसानों के मवेशियों को रखते है, यहां देखा जाए तो राजस्व अमले व पंचायत के सचिव की नजर तो पड़ती है मगर इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है,अगर इसी तरह बेजा कब्जा बढ़ते गया तो राजस्व को लाखों का नुकसान तो झेलना पड़ेगा वही कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जिम्मेदार दरकिनार कर आदर्श गौठान खोखरा के सामने चखना सेंटर को बढ़ावा देकर उनका हौसला बुलंद कर रहे हैं,