कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को साड़ी वितरण कियाIndecent remarks by Congress MLA Brihaspati Singh are telling tribal brothers illiterate, goth idiots which is wrong, Dilip Aggarwal expressed displeasure. Indecent remarks by Congress MLA Brihaspati Singh are telling tribal brothers illiterate, goth idiots which is wrong, Dilip Aggarwal expressed displeasure.
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को साड़ी वितरण किया
कवर्धा, 05 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज गुरुवार को बोड़ला नगर पंचायत के शासकीय विश्राम भवन में परिसर में जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को साड़ी वितरण किया। मंत्री श्री अकबर आज कबीरधाम जिले की एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे थे। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री नीलकंठ चन्द्रवंशी, श्री कलीम खान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, श्री पीताम्बर वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, श्री सनत जयसवाल, श्री दीपक मागरे, श्री मनमोहन अवस्थी, श्री प्रमोद लुनिया, श्री लेखा राजपुत, श्री तुलसी पटेल सहित जनप्रतिनिधि एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आनंद तिवारी, बोड़ला एसडीएम श्री प्रकाश टंडन, तहसीलदार श्री मनोज रावटे, सीडीपीओ श्री संदीप पटेल उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि कबीरधाम जिले में 1686 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जिले में कुल 9 परियोजना है। कवर्धा परियोजना में 209 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रही है। इसी तरह
परियोजना दशंरगपुर में 175, बोड़ला परियोजना मे ं220, तरेगांव जंगल में 128, चिल्फी में 165, पंडरिया में 183, कुकदूर 184, कुण्डा में 164 और सहसपुर लोहारा परियोजना में 258 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रही है। राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य हथकरधा विकास निगम से प्राप्त साड़ी का वितरण जिले के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किया जा रहा है।