राजस्व न्यायालय के शत-प्रतिशत प्रकरण ई-कोर्ट में दर्ज करें – कलेक्टरApplications invited for bravery award of courageous children till 30 September Register 100% case of Revenue Court in e-court – Collector
राजस्व न्यायालय के शत-प्रतिशत प्रकरण ई-कोर्ट में दर्ज करें – कलेक्टर,
कलेक्टर ने बलौदा तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण,
जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने आज बलौदा तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व न्यायालय के शत प्रतिशत प्रकरण ई-कोर्ट में दर्ज होने चाहिए। जो प्रकरण अभी तक दर्ज नहीं है, उसे तत्काल ई-कोर्ट में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि इससे पक्षकारों को ऑनलाइन सुविधा का लाभ मिलेगा और मानिटरिंग करना भी सरल होगा। कलेक्टर ने कोर्ट एवं कार्यालय की विभिन्न पंजियों का निरीक्षण कर उनमें प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि और नियमित संधारण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री राम कुमार कृपाल सहित तहसील कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।