निगम क्षेत्र के अंतिम छोर पुरैना पहुंचे आयुक्त प्रकाश सर्वे , Commissioner Prakash Survey reached Puraina at the end of the corporation area
वार्ड कार्यलय में दिव्यांग दंपति का राशन कार्ड बनाने आयुक्त ने दिए निर्देश
रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के अंतिम छोर पर ग्रामीण परिवेश वाले क्षेत्र पुरैना का आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निरीक्षण किया। वे सीधे मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय पहुंचे। यहा दिव्यांग दंपति को देख उनसे बातचीत की। आयुक्त ने राशन कार्ड बनाने समस्या का तत्काल निराकरण करने निर्देश दिए। वार्ड कार्यालय में बुधवार को कुल 14 आवेदन आए।
रिसाली के अंतिम वार्ड पुरैना में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में लगाए जाने वाले शिविर का आयुक्त ने निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर आमतौर पर स्थानीय नागरिक राशन कार्ड और पेंशन समस्या को लेकर पहुंचे थे। इसी बीच आयुक्त की नजर एक पैर से 40 प्रतिशत दिव्यांग गुलाबचंद यादव व एक आंख से उसकी दिव्यांग पत्नी पर पड़ी। समस्या से अवगत होने के बाद आयुक्त ने स्थल पर मौजूद कर्मचारियों को तत्काल राशन कार्ड में नाम जोडऩे और खाद्य विभाग से पीडीएफ आने पर जारी करने कहा। वार्ड कार्यालय निरीक्षण के समय प्रभारी सब इंजीनियर अखिलेश गुप्ता व राजस्व विभाग के संतोष तिवारी उपस्थित थे।
पेंशनधारियों की समस्याएं सुनी
खास बात है कि शहर से कटे हुए क्षेत्र पुरैना में एक भी बैंक नहीं है। पेशन लेने लंबी दूरी तय कर हितग्राहियों को भिलाई 3 जाना पड़ता है। पेंशनधारियों का कहना था कि अलग-अलग बैंक में खाता होने से बार-बार बैंक जाने में तकलीफ होती है। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निर्देश दिए कि कर्मचारी पेंशन हितग्राहिायों के बैंक नाम के साथ सूची तैयार करे। जिस बैंक कि हितग्राही अधिक होंगे वे बैंक कर्मचारी पुरैना में शिविर लगाकर राशि वितरण की व्यवस्था कराने पहल करेंगे।
जल्द तैयार होगा खेल मैदान
पुरैना स्थित मंगल भवन के सामने व्हालीबाल ग्राउंड तैयार करने 5 लाख स्वीकृत हुआ है। आयुक्त ने स्थल निरीक्षण कर स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। आयुक्त ने प्रभारी उपअभियंता को बिना देरी खेल मैदान निर्माण कार्य तैयार करने निर्देश दिए।
कर्मचारी अनिवार्य रूप से बैठे
निरीक्षण के समय शिविर स्थल पर राजस्व व लोक निर्माण विभाग व पेंशन शाखा के कर्मचारी मौजूद थे। इसे देख आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में सभी विभाग कर्मचारियों को बैठना अनिवार्य है। नदारद रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा।