भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला दुर्ग का कार्यालय का वोरा ने किया उद्घाटन , Vora inaugurated the office of Bharat Scouts and Guides District Durg
दुर्ग। भारत स्काउट््स एवं गाइड््स जिला दुर्ग का नव निर्मित कार्यालय का उद््घाटन मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा एवं अध्यक्षता श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल, द्वारा रिबन काटकर किया गया। जिसमे जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख, जिला मुख्य आयुक्त, अविनाश चंद्राकर, पदेन जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल की उपस्थिति मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भारत स्काउट््स एवं गाइड््स के सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुये कहा कि दुर्ग जिले मे स्काउटिंग गतिविधिया बढ़ाया जायेगा और नये पदाधिकारियो के सहयोग और मार्गदर्शण से पूरे प्रदेश मे अग्रनीय रहेगा।
मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउटिंग परम्परा के अनुसार अविनाश चंद्राकर द्वारा बुग्गे देकर एवं स्कार्फ वागल पहनाकर आनंदराम बघेल द्वारा किया गया। तत््श्चात सभी स्काउटर गाइडर का परिचय जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख द्वारा दिया गया। इस अवसर पर स्काउटिंग गतिविधियो मे तेजी लाने के लिये और अधिक से अधिक लोगो के भाग लेने के लिये प्रशिक्षण केन्द्र खोलने पर भी चर्चा हुई।
उद््घाटन पश्चात जिला संघ अध्यक्ष एवं जिला मुख्य आयुक्त द्वारा स्काउटर गाइडर की समीक्षा बैठक ली गई जिसमे दुर्ग जिले मे स्काउटिंग को आगे बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आपदा प्रबधन हेतु स्कील डेवलप मेट,शिक्षक प्रशिक्षण, द्वितीय व तृतीय सोपान, जल्द से जल्द आयोजित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से,, श्रीमती सुनीता चन्नेवार महिला ब्लाक अध्यक्ष,श्रीमती रत्ना नारंनदेव एल्डरमेन,नगर निगम दुर्ग, श्रीमती सुनीता संजय बोहरा जिला उपाध्यक्ष, प्रकाश चंद्रकार,जिला उपाध्यक्ष, चुममन लाल यादव प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश शुक्ला, युथ अध्यक्ष राजेश ओझा प्रभारी अधिकारी हेतराम ध्रुव, आनंद राम बघेल सयुंक्त सचिव, त्रिलोकचंद चौधरी सहा. सचिव,श्रवण कुमार सिन्हा डी.टी.सी. बी.डी.वैष्णव ब्लाक सचिव दुर्ग ललित बिजौरा ब्लाक सचिव पाटन देवेन्द्र देवांगन ब्लाक सचिव धमधा ,श्रीमती देविकारानी वर्मा, श्रीमती सरस्वती गिरिया, श्रीमती हेमा चंद्रवंशी श्रीमती माया एस पेठकर, श्रीमती अमीता हरमुख, अवधेश विश्वकर्मा डी.ओ.सी. श्रीमती नेहा राजपूत डी.ओ.सी. हरीश निषाद,.अमृृत राव, डिम्पल सिन्हा व्ही.व्ही.अपर्णा शास्त्री,झरना यादव, निशा साहू आदि उपस्थित थे।