छत्तीसगढ़

जिले में पशु संवर्धन हेतु किये जा रहे अनेक प्रयास  5604 पशुओं का किया गया टीकाकरणजिले में पशु संवर्धन हेतु किये जा रहे अनेक प्रयास  5604 पशुओं का किया गया टीकाकरणShri Mohammad Akbar reviewed the working of 64 gram panchayats. Many efforts are being made for animal promotion in the district.5604 Vaccination of animals done

जिले में पशु संवर्धन हेतु किये जा रहे अनेक प्रयास
 5604 पशुओं का किया गया टीकाकरण
नारायणपुर 4 अगस्त 2021- देश और राज्य की आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ की ह्डडी है, कृशि। वर्तमान में कृषि के आधुनिकीकरण होने के बाद भी आज देश के अधिकांश गांवों में पशुधन की सहायता से खेती-किसानी का काम किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा भी आज प्रदेश में गौधन की सुरक्षा व इसके उपयोग हेतु योजनाएं संचालित की जा रही है। उनमें से एक है, नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी। गरूवा योजना के तहत् पशुधन का उपयोग कर किसानों की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। प्रदेश सहित नारायणपुर जिले में पशुपालकों के लिए बैकयार्ड कुक्कुटपालन योजना, अनुदान पर सूकरत्रयी वितरण योजना, अनुदान पर सूकर वितरण, उन्नत वत्स पालन योजना, सहित पशुनस्ल सुधार हेतु सांड वितरण योजना का संचालन किया जा रहा है। वहीं पशुओं को रोगों से बचाने हेतु समय-समय पर टीकाकरण अभियान भी चलाया जाता है। जिसमें खुरपका, मुहपका, गलघोटू, लंग्ड़ा बुखार, छड़रोग संक्रामक गर्भपात आदि षामिल है। वहीं बकरियों में खुरपका, मुंहपका, पीपीआर, बकरी चेचक, फड़कियां और गलघोटू घुर्रक गर्भपात का टीकाकरण किया जाता है। इसी प्रकार सूकरों में सूकर ज्वर, चेचक, मुहपका, खुरपका और गलघोटू संबंधी टीकाकरण किया जाता है। वहीं मुर्गीयों को मैरेक्स, रानीखेत, फउलपॉक्स और गमगोरी रोग के टीके लगाये जाते हैं।
उप संचालक पशुधन विकास विभाग  श्री पड़ौती ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जिले में बीते 1 जुलाई से 31 जुलाई तक रोका-छेका अभियान चलााया गया, जिसमें शिविर आयोजित कर पशुओं का उपचार, टीकाकरण, औशधि वितरण, कृत्रिम गर्भाधान सहित नये प्रकरण हेतु आवेदन मांगे गये थे। जिले में लगाये गये शिविरों में 1601 पशुओं का उपचार, 5604 पशुओं का टीकाकरण, 4286 पशुओं हेतु दवाईयों का वितरण और 3 पशुआंे का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। वहीं 27 पशुओं का बधियाकरण भी किया गया। वहीं कुक्कुटपालन हेतु 15 नये प्रकरणों को स्वीकृति भी दी गयी।

Related Articles

Back to top button