जांजगीर

स्वीकृति मंच नवाचारी अभिव्यक्ति का बेहतर मंच ….यू के रस्तोगी

 

जांजगीर चाम्पा स्वीकृति मंच एक एनोवेशन प्रोग्राम है जो ऐसे शिक्षकों को मंच देने का काम कर रही है जो स्वेच्छा से किसी भी कक्षा व विषय को पढ़ाने, कोर्स पूर्ण कराने व स्वयं से प्रेरित होकर बेहतर नवाचार के लिए काम करना चाह रहे है। यह बात स्वीकृति के प्रमुख समन्वयक व डाइट सहा.प्राध्यापक यू.के.रस्तोगी ने कही l वे स्थानीय विजन इंस्टीट्यूड के सभागार में सी ए सी व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे l

शिक्षकों का हो रहा चिन्हांकन

उन्होंने कहा कि अभी हम ऐसे शिक्षकों का चिन्हांकन कर रहे है, चिन्हांकन के पश्चात उनको स्वीकृति मंच की तरफ से दी जाने वाली सहायता और नवाचार की बातें की जायेंगी। इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में आनलाईन व आफलाईन बैठके लगातार जारी है जिसके बाद जिले भर में स्वीकृति मंच के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियां कराई जाएंगी, जो पढ़ई तूहर द्वार और स्कूल खुलने के बाद संचालित कक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी l नवागढ़ ए बी ई ओ राजीव नयन शर्मा ने कहा कि इस मंच के माध्यम से शिक्षा के नवाचारों को बढ़ावा मिलेगा इस दौरान नवाचार स्वीकृति के प्रमुख समन्वयक यू.के.रस्तोगी सहा.प्राध्यापक डाइट व दीपक कुमार यादव व्याख्याता, जिला संचालन समिति के राजेश सूर्यवंशी सहित अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के जिला प्रमुख श्री मुनीर ने सहभागिता निभाया। अपने संबोधन में अतिथि वक्ताओं ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा तीसरी तक के बच्चों को समझ के साथ पढ़ने, लिखने और उसका अर्थ समझने का लक्ष्य हमें पूरा करना है। निश्चित तौर पर माताओं एवं पालकों का सहयोग हम शिक्षकों को मिलता रहेगा तो निर्धारित लक्ष्य हम प्राप्त कर सकते हैं।

इसमें समर्पण मंच की बलौदा विकास खंड प्रभारी योगेश्वरी तंबोली, संचालन समिति नवागढ़ के दीपक थवाईत, तुलाराम कश्यप सहित अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के 10 प्राथमिक कक्षाओं की शिक्षिका और मास्टर ट्रेनर शीला शर्मा व शालिनी शर्मा , अनामिका सिंह, गायत्री साहू, डाली गोपाल, रागिनी तिवारी, दुर्गेश नंदिनी सिंह, श्यामकली कश्यप, उमा कश्यप, अल्का तिवारी सहित शैक्षिक समन्वयकगण घुरवा राम कर्ष धुरकोट, विनोद पाण्डेय सदर जांजगीर, , साहेब लाल दिवाकर धाराशिव खोखरा, तेरस राम रात्रे बुड़ेना, तुलाराम कश्यप सुकली, दिलीप कुमार साहू सिवनी, जयप्रकाश नवरत्न कटौद, महेश्वरपुरी गोस्वामी बनारी, संजय सिंह राठौर अवरीद, गुरूबचन सिंह जाटवर केरा, रोहित कुमार पटेल तुस्मा, रविकांत साव उदयभाठा, दिनेश्वर शुक्ला महंत, राजराजेश्वर शर्मा बोड़सरा, अनिल पाण्डेय गौद व अभिनव तिवारी खोखसा सहित बीआरसीसी स्टाफ योगेश चौहान (एम.आर.ए.), रामकृष्ण कटकवार, संतोष साहू, विनय यादव व सौरभ कैवर्त आदि उपस्थित ।

Related Articles

Back to top button