छत्तीसगढ़
प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित करें कलेक्टर ने की समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षाप्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित करें कलेक्टर ने की समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा670.6 mm average rainfall in the district so far Ensure proper disposal of applications received Collector reviews pending cases of deadline

प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने की समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा
नारायणपुर 3 अगस्त 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर समय सीमा में लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी प्रकार के आवेदनो की ऑनलाइन एन्ट्री करना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन एन्ट्री के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आवेदन किस विभाग से संबंधित है। संबंधित विभाग उस आवेदन का समुचित एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण करें, तर्क संगत जवाब बनाकर उसकी एन्ट्री सुनिश्चित करें। बैठक मे उन्होने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण मूलक कार्याे में प्रगति लाए और उन्हें समय पर पूरा करें। इसके अलावा समय समय पर इन कार्याे की सतत् मानिटरिंग करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होनेे जिले के असर्वेक्षित गांवों के सर्वे सुनिश्चित कर वहां के किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाने पर जोर दिया। जिन गांवो का सर्वे हो गया है उन गांवों के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ देने की कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर, वनमंडलाधिकारी, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधि साहू, श्री गौरी शंकर नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री फागेश सिन्हा, श्री रामसिंह शोरी, सीएमएचओ डॉ बी.आर.पुजारी, उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत ध्रुर्वे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित सुपोषण कार्यक्रम की जानकारी ली और वजन त्यौहार के दौरान की गई कार्यवाही को विभागीय साइट में अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्यालयीन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने है, इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी गंभीरता के साथ पूरी प्रक्रिया के साथ आवेदनों की निराकरण कराये। इस दौरान उन्होने राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना आदर्श गोठान की गतिविधियों के समुचित संचालन के लिए कहा। उन्होने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित योजनाओं के तहत् अधिकारी ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित करे। बैठक में उन्होने किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की प्रगति की जानकारी सहित पंेशन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान उन्होने जिले में चल रहें वैक्सिनेशन कार्य की जानकारी ली। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के लिऐ बारदाने के संग्रहण की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन, पशुपालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, मत्स्यपालन सहित अन्य विभागों के प्रकरणों की बारी-बारी से समीक्षा की।