देश दुनिया

फलक फाउंडेशन ईकाई छत्तीसगढ़ द्वारा मुंशी प्रेमचंद जयंती के सुअवसर पर ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजनProceedings of 42 Paua country Mashala/Plain liquor confiscated, Police Station Bemetara and Nandghat Police. Online Kavi Sammelan organized by Falak Foundation Unit Chhattisgarh on the occasion of Munshi Premchand Jayanti

 

*फलक फाउंडेशन ईकाई छत्तीसगढ़ द्वारा मुंशी प्रेमचंद जयंती के सुअवसर पर ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन*

फलक फाउंडेशन ईकाई छत्तीसगढ़ के बैनर तले मुंशी प्रेमचंद जयंती के सुअवसर पर ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कोटा राजस्थान से पधारे फलक फाउंडेशन राष्ट्रीय संरक्षक श्री विनय कुमार जी महाराज व संरक्षक श्री गोस्वामी दिव्येश जी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। उद्घाटन कर्ता के रूप मे कोटा राजस्थान से पधारे आदरणीय श्री विष्णु शर्मा हरिहर जी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान से पधारे समारोह अध्यक्ष आदरणीय बंशीवाल जी नाथ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया,विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद अकेला जी,स्वागताध्यक्ष के रूप में मुरारी लाल नत्थानी रायपुर(छ.ग) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लखनऊ से पधारे उमाराज ने सुचारू रूप से किया। कार्यक्रम मेंं लगभग 2 दर्जन रचनाकार ने भाग लिया वे रचनाकार है:-
विजयेन्द्र मोहन बोकारो (झारखंड),कुमकुम वेदशेन,अमरनाथ सोनी” अमर “,बृजकिशोरी त्रिपाठी,श्वेता कनौजिया ,गौतमबुद्ध नगर,संतोष मिश्रा’दामिनी”प्रयागराज,ईश्वर चंद्र जायसवाल,
गोंडा (उत्तर प्रदेश),प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात,मिथिलेश कुमार सिंह वाराणसी उत्तर प्रदेश,संजय जैन मुंबई,डॉ सत्यम भास्कर भ्रमरपुरिया दिल्ली,संगीता शर्मा कुंद्रा,चंडीगढ़,डॉ मलकप्पा अलियास महेश बेंगलूर कर्नाटक,उमाराज लखनऊ,डॉ शशिकला अवस्थी इंदौर मध्य प्रदेश,कविता मोदी,प्रो मनीषा नाडगौडा कर्नाटक,पूजा नबीरा,रमा बहेड हैदराबाद,निशि श्रीवास्तव (लखनऊ),डॉ गुलाब चंद पटेल, कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकर

आप सभी लोगों का *फ़लक फाउंडेशन ईकाई छत्तीसगढ़* तहेदिल से शुक्रगुज़ार व आभारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगण व रचनाकारों का धन्यवाद ज्ञापन निठोरा छत्तीसगढ़ से पधारे परमानंद निषाद”प्रिय” जी ने किया।

Related Articles

Back to top button