छत्तीसगढ़

प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन हेतु मांगपत्र का आमंत्रणBring pace in the works of Panchayat and Rural Development by working in better coordination and harmony: Forest Minister Shri Akbar Invitation of indent for organizing placement camp

प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन हेतु मांगपत्र का आमंत्रण

कवर्धा, 03 अगस्त 2021। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा कार्यालय परिसर एवं जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है। कबीरधाम जिले के ऐसे निजी प्रतिष्ठान, संस्थाओं (स्कूल, हॉस्पिटल, फेब्रिकेषन, माईक्रो फायनेस, बीमा या किसी भी प्रकार के उद्योग या सेवा से संबंधित), जो अपनी संस्था में रिक्त तकनीकी, नॉन तकनीकी पदों पर भर्ती कराना चाहते है, से मांगपत्र आमंत्रित किया गया है। मांगपत्र जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड से प्राप्त कर सकते है या रिक्तियों के संबंध में संस्था का नाम, पूर्ण पता, मोबाईल नं., संस्था का पेन कार्ड, संस्था का पंजीयन क्रमांक, ईमल आईडी, संपर्क किए जाने व्यक्ति का नाम, पदनाम, मोबाईल नं., पद संख्या, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, वेतन एवं भत्ता, कार्यक्षेत्र तथा अन्य जानकारी जो आवश्यक हो, की पूर्ण जानकारी के साथ कार्यालय में 10 अगस्त 2021 तक प्रेषित कर सकते है ताकि प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कर कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थियों को सूचित कर, अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

Related Articles

Back to top button