छत्तीसगढ़
ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर अमोरा में बच्चों का स्कूल खोलने पर उत्साह Enthusiasm on opening of children’s school in Gram Bharati Saraswati Shishu Mandir Amora

ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर अमोरा में बच्चों का स्कूल खोलने पर उत्साह
जनपद पंचायत अकलतरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोरा में ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर खुलने पर बच्चों में उत्साह एवं 50% बच्चों का स्कूल आना सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए। वही स्कूल में बच्चों को मुफ्त में किताब कापी बांटी जा रही है इसी प्रकार स्कूल की शिक्षिका श्रीमती अनीता दुबे ने बताया यहां बच्चों में स्कूल खोलने के बाद सभी बच्चे स्कूल आ रहे हैं। इसी प्रकार शिक्षिका रीता दुबे ने बताया 2006 से चल रहा है पहले भवन नहीं था तो किराए पर चल रहा था भवन बनने के बाद यहां स्कूल लग रहा है