
कवर्धा, बोड़ला। 03अगस्त2021को वंनाचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्राचार्य सोहन यादव ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को वाटर बाॅटल प्रदाय किया जिससे विद्यार्थियों को ड्रम, जग,गिलास को स्पर्श न करना पड़े एवं स्वयं घर से शुद्ध पानी का उपयोग पीने हेतु कर सके । इस प्रकार से सुरक्षा वर्तमान समय में अति आवश्यक है एवं साथ ही विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, प्रति घण्टे हाथ धुलाई करते हुए 2 गज की दूरी के साथ अध्यापन हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर एवं परमेश्वर सोयाम शिक्षक उपस्थित थे ।