खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। शासकीय हाई स्कूल बैरख प्राचार्य द्वारा दिया गया बच्चों को वाटर बाॅटल

कवर्धा, बोड़ला। 03अगस्त2021को वंनाचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्राचार्य सोहन यादव ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को वाटर बाॅटल प्रदाय किया जिससे विद्यार्थियों को ड्रम, जग,गिलास को स्पर्श न करना पड़े एवं स्वयं घर से शुद्ध पानी का उपयोग पीने हेतु कर सके । इस प्रकार से सुरक्षा वर्तमान समय में अति आवश्यक है एवं साथ ही विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, प्रति घण्टे हाथ धुलाई करते हुए 2 गज की दूरी के साथ अध्यापन हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर एवं परमेश्वर सोयाम शिक्षक उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button