नई दिल्ली

एक शख्स ने मामूली विवाद पर अपने दोनों पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

 

नई दिल्ली। घरेलू और मामूली विवाद को लेकर जमशेद नाम के व्यक्ति ने अपनी दो पत्नियों की आपसी झगड़े को लेकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से फूटेज खंगाले गए और गिरफ्तार कर लिया.

पूरा मामला 27 जून का है जब पुलिस को जैतपुर इलाके से सूचना मिली की एक घर से अजीब सी बदबू आ रही है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़ा तो महिलाओं की लाश बरामद हुई. जिनकी पहचान इश्मत परवीन (उम्र 34) और जुबीना (उम्र 30) के तौर पर की गई. पुलिस को पता चला कि इस घर में इन दोनों के अलावा एक जमशेद और एक बच्चा रहता था. पुलिस को इसी जमशेद पर शक हुआ. सीसीटीवी की मदद से तलाशी ली गई औऱ जांच के दौरान जमशेद को दिल्ली के बाड़ा हिन्दू राव अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया.

आरोपी जमशेद बिहार के अररिया का रहने वाला है. उसने इश्मत और जुबीना से बिहार में ही शादी हुई थी. काम की तलाश में दिल्ली आया किराए के घर में रहने लगा. जमशेद का कहना है कि उसकी दोनों बीवियां आए दिन एक दूसरे से और जमशेद से लड़ती रहती थीं. एक दिन तीनों का झगड़ा हुआ जिसके बाद जमशेद गुस्से में आया और पहले इश्मत की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इस वारदात को देखकर जुबीना चीखने लगी. इसके बाद जमशेद ने जुबीना की भी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद घर को बाहर से बंदकर फरार हो गया. लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गया है.

 

Related Articles

Back to top button