आरईडी कर्मियों संग ईडी वक्र्स ने भी जगाई सुरक्षा के प्रति जागरुकता की अलख ED Works with RED personnel also raised awareness about security

भिलाई/ भिलाई स्टील प्लांट के रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार की सुबह बोरिया गेट के फ्लाईओवर, रेलवे1क्रासिंग के निकट पोस्टर्स, प्लेकार्ड लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएसपी के ईडी वक्र्स अंजनी कुमार ने भी अपनी भागीदारी दी और कर्मियों-अफसरों का हौसला बढ़ाया। पूरे आयोजन में कर्मियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
इस दौरान जनरल शिफ्ट में आने वाले ऐसे कर्मियोँ को रोक कर समझाइश दी गई जो हेलमेट,मास्क और सीटबेल्ट नही लगाए थे। इस दौरान बीएसपी के ईडी वक्र्स अंजनी कुमार भी यहां पहुंचे और कर्मियों की हौसला अफजाई की। ईडी वक्र्स अंजनी कुमार ने आरईडी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रुक कर खुद भी प्लेकार्ड हाथ में लिया और जागरुकता अभियान में अपनी भागीदारी दी।
इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा, अरविंद चंद गोयल, अशोक कुमार गुप्ता, आर गोपाल कृष्णन, उप महाप्रबंधक संदीप श्रीवास्तव,सतीश कुमार अग्रवाल सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र शर्मा, इन्द्रदीप चटर्जी, मोहम्मद साबिर, फिलोमिना एक्का, अनिल पाधी, रावेश गुप्ता और अन्य अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित थे। इस जागरुकता मुहिम को सफल बनाने में मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी) जीपी सिंह, और विभागीय सुरक्षा अधिकारी भरत गोयल की मुख्य भूमिका रही।