छत्तीसगढ़

धीरे से झटका जोर से लगे बिजली दरों में 48 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि20 years imprisonment for raping a minor Electricity rates increase by 48 paise per unit

धीरे से झटका जोर से लगे बिजली दरों में 48 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि
रायपुर छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की औसत दरों में 48 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है नई दरें 1 अगस्त से लागू हो गई है 3 वर्ष बाद बिजली नियामक आयोग ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की है वित्तीय वर्ष 2021, 22 के लिए आयोग ने दर में करीब 6.41 निर्धारित की है आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने बताया कि पिछले साल यह दर 5.93 प्रति यूनिट थी जो पिछले साल की तुलना में 48 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा है किसानों के व्यापक ही को ध्यान में रखते हुए आयोग ने 100 व्हाट तक लाइट एवं पंखे की स्वीकृति जारी रखी है उन्होंने बताया कि पुरानी हाफ बिजली बिल योजना लागू रहेगी वहीं गैर सब्सिडी वाले कृषि विद्युत पंप वाले उपभोक्ताओं को ऊर्जा प्रभार वर्तमान में प्रभाव से 10% की छूट को बढ़ाकर 20% किया गया है।

Related Articles

Back to top button