छत्तीसगढ़

जिले में आज से खुले स्कूल, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश Schools open in the district from today, instructions to follow Corona protocol

जिले में आज से खुले स्कूल, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश
नारायणपुर 2 अगस्त 2021- राज्य शासन द्वारा निर्देशानुसार आज 02 अगस्त  से स्कूलांे का संचालन प्रारंभ किया गया। जिला शिक्षा अधिाकारी जीआर मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों का संचालन राज्य शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज जिले के स्कूलांे मंे बच्चांे को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कोविड गाईडलाइन का पालन पालन किया गया। कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता माझी, अध्यक्ष, मुख्य नगरपालिका, नारायणपुर, श्री देवनाथ उसेण्डरी, उपध्याक्षक, जिला पंचायत नारायणपुर, वार्ड के पार्षद, श्री जी.आर मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री जी.बी.एस.रेड्डी,जिला मिशन समन्वयक एवं प्राचार्य एस.अली स्वामी आत्मांदन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिगांेड़ीतरई तथा स्कूल समस्त स्टाप उपस्थित थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों के प्रारंभ दिवस पर जिले के अधिकारियों ने स्कूलांे का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिये। जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिगांेड़ीतरई मंे नव प्रवेषित बच्चांे का स्वागत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि जिल मंे 442 प्राथमिक, 133 माध्यमिक तथा 34 हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है।

Related Articles

Back to top button