छत्तीसगढ़
फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बी.एल.ओ. वर्किग कॉपी मुद्रण कार्य हेतु 18 अगस्त 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रितफोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बी.एल.ओ. वर्किग कॉपी मुद्रण कार्य हेतु 18 अगस्त 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रित Printing work of photo voter list and B.L.O. working copy for printingProposals invited by 18 August 2021
फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बी.एल.ओ. वर्किग कॉपी मुद्रण कार्य हेतु
18 अगस्त 2021 तक प्रस्ताव आमंत्रित
नारायणपुर 2 अगस्त 2021- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नारायणपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021-22 हेतु जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84-नारायणपुर (अजजा) अंतर्गत नारायणपुर जिले में आने वाले 125 मतदान केन्द्रो के फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बी.एल.ओ. वर्किग कॉपी मुद्रण का कार्य निर्धारित शर्तो के अधीन इच्छुक फर्मो से बंद लिफाफे में प्रस्ताव 18 अगस्त 2021 को सांय 3.00 बजे तक आमंत्रित की गई है। फर्मो से प्राप्त प्रस्तावों को समिति द्वारा गठित उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य सदस्यों द्वारा 18 अगस्त को सांय 4.00 बजे निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी।
प्रस्ताव के तहत् प्रस्तावकर्ता को अपने प्रस्ताव के साथ अमानत राशि के रूप में दस हजार रूपये मात्र किसी राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा जारी किया गया बैंक ड्राप्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नारायणपुर के नाम से देय होगा। बैंक ड्राप्ट की मूल प्रति लिफाफे में प्रस्तुत करनी होगी। प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 सांय 3.00 बजें तक है। असफल निविदाकारों की अमानत राशि तत्काल वापसी योग्य होगा। सफल प्रस्तावकर्ता को जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ 07 दिवस के अंदर करारनामा करना होगा एवं सुरक्षा निधि के रूप में प्रस्तावकर्ता को उपरोक्त कार्य के लिये जमा करना होगा। निर्धारित तिथि में मुद्रण नही करने पर आर्थिक दण्ड जिला निर्वाचन अधिकारी नारायणपुर द्वारा किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।