छत्तीसगढ़
तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के संशोधित पदस्थापना आदेश जारी Revised posting order of Tehsildar and Naib Tehsildars issued
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के संशोधित पदस्थापना आदेश जारी,
जांजगीर-चांपा, कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार जैजैपुर तहसीलदार श्री आर व्ही शर्मा को जिला कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में संलग्न किया गया है। इसी प्रकार पामगढ़ के नायब तहसीलदार श्री शेखर पटेल को प्रभारी तहसीलदार चांपा की जिम्मेदारी दी गई है। नायब तहसीलदार श्री के के लहरे को चांपा से स्थानांतरित कर जैजैपुर का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
अजय शर्मा जिला ब्यूरो