जांजगीर

प्रदेश अनुसूचित जाति लोक कला एवं सांस्कृतिक उत्थान संघ छग।

 जांजगीर चाम्पा –  हसौद अंतगर्त ग्राम चिस्दा में छग के लोक कलाकारों की बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें कई जिले से आये हुए कलाकार उपस्थित हुए जिसमे छग प्रदेश के समस्त जिले के गांवों में एक से बढ़कर एक अनुसूचित जाति के कलाप्रेमी छिपे हुए हैं जिनको यह संगठन अपने साथ आने का आग्रह करती है यह संगठन आप सभी कलाप्रेमियों का स्वागत करती है संघ के प्रदेश पदाधिकारी का गठन भी हुआ है जिसमें उपस्थित सभी कलाकारों ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हरिप्रेमी खूंटे बड़े रबेली मालखरौदा ब्लाक जिला जांजगीर चाम्पा को बनाया गया है,जिसमे प्रदेश अध्यक्ष हरिप्रेमी ने कहा कि हमारे छग के कोने कोने में सतनामी अनुसूचित जाति के कलाकार मौजूद है जिनको हम एक सूत्र में बांधने के लिये इस संगठन का गठन किया जा रहा है जिसमें आप सभी मेरे सहपाठी कलाकार बन्धु इस संगठन में जुड़कर एक साथ मिलकर कार्य करेंगे एवं उपस्थित हुए सभी कलाकार बंधुओ का मैं तहे दिल से स्वागत अभिनन्दन करता हूं जो अपनी कला की गंगा बहाने के लिए हमारे साथ जुड़कर कार्य को प्रगति प्रदान करेंगे इस मीटिंग में अपनी उपस्थिति दिए हैं ।इस बैठक में उपस्थित कलाकारों में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारियों की सुचि इस प्रकार से है प्रदेश अध्यक्ष हरिप्रेमी खूंटे,प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी कोयल(सुखराम खुराना) प्रदेश सचिव रंजीत काठले,प्रदेश सयुक्त सचिव सीताराम खूंटे,प्रदेशकोषाध्यक्ष जयनारायण किशोर,प्रदेश मीडिया प्रभारी भुपेन्द्र सतनामी,संरक्षक कोतराम दिवाकर,सलाहकार भुनेश्वर जांगड़े,प्रदेश प्रवक्तता बी आर सुमन,विधि सलाहकार हेमराज सुमन सिंघनपुर (पतेरा पाली)प्रदेश प्रभारी प्रतिमा बारले,जांजगीर चाम्पा जिलाध्यक्ष कन्हैया बंजारे,उपाध्यक्ष चंद्रिका टण्डन,सचिव हिराधार बंजारे,एवं बलौदा बाजार जिलाध्यक्ष मंगल प्रसाद जांगड़े सहित समस्त कलाकार उपस्थित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button