छत्तीसगढ़
मनरेगा के तहत् डबरी और द्वितीय सड़क निर्माण कार्य हेतु 53 लाख 23 हजार

मनरेगा के तहत् डबरी और द्वितीय सड़क निर्माण कार्य हेतु 53 लाख 23 हजार
रूपये के कार्य स्वीकृत
नारायणपुर 16 मार्च 2021-जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले 3 ग्राम पंचायतों में भूमि समतलीकरण और द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण के 8 कार्यों हेतु 51 लाख 23 हजार 688 रूपये के रोजगारमूलक कार्य स्वीकृत किये गये हैं। जिनमें ग्राम पंचायत करलखा में 4 डबरी निर्माण कार्य हेतु 9 लाख 29 हजार 463 रूपये, नाउमुंजमेटा में 2 डबरी निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 64 हजार 732 रूपये और ग्राम पंचायत राजपुर में 2 द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण हेतु 37 लााख 24 हजार 493 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। उक्त सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। उक्त कायों में योजना के प्रावधानों, नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।