Uncategorized

*बेमेतरा पुलिस अधीक्षक व टीम ने जुआडियों को 52 पत्ती तास काट खेलने वालो को धर दबोचा*

बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत 01.08.2021 को बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम घिवरी कातलबोड जाने का खार आम जगह में कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजुर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा व थाना स्टाफ गवाहो के साथ मुखबीर की सूचना पर पहुचकर तास की पत्ती से रूपये पैसे की हार-जीत का बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये जब्त कर ली गई।
साथ ही पृथक से धारा 151 जाफौ के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। जिसमे पकड़े गए लोग है। अनवर अली पिता जलालुददीन अली उम्र 48 साल साकिन कोदवा थाना व जिला बेमेतरा। पीलाराम साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 34 साल साकिन नयापारा थाना साजा। बिहारी राम साहू पिता महेतरू साहू उम्र 35 साल साकिन घोटवानी थाना साजा जिला बेमेतरा। राजेन्द्र वैष्णव पिता डाकवार दास उम्र 40 साल साकिन घोटवानी थाना साजा जिला बेमेतरा। ईश्वर सिंह ठाकुर पिता कल्याण सिंह ठाकुर उम्र 56 साल साकिन परपोडा चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा। प्रकाश वर्मा पिता तुलसी राम वर्मा उम्र 40 साल साकिन तेन्दुआ थाना साजा जिला बेमेतरा को रंगे हाथ पकडकर उनके फण्‍ड से जुआ मे दांव पर लगे नगदी रकम 2,35,790/- रूपये एवं वाहन बलेनो कार कीमती करीब 7,00,000/- रूपये जुमला रकम 9,35,790/- रूपये तथा 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया। बता दे, कि जो जुआ खेलते पकडाये है वहां सट्टा पुरे एरिया में खेला जाता है।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविन्द कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में एसडीओपी SDOP बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहू, सउनि अरविंद शर्मा, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, राजकुमार भास्कर, संदीप साहू, हेमंत वर्मा, प्रवीण वर्मा, राजेश भास्कर, विजेन्द्र टंडन, महेन्द सोनवानी एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही है।

Related Articles

Back to top button