फ्रेंडशिप डे के अवसर पर पौधे रोपित कर मनाया मित्रता दिवस Celebrated Friendship Day by planting saplings on the occasion of Friendship Day

फ्रेंडशिप डे के अवसर पर पौधे रोपित कर मनाया मित्रता दिवस
मुंगेली जिले के अंतर्गत आने वाले गांव बांकी के युवाओं ने आज *’फ्रेंडशिप डे’* के अवसर पर नीम, कदम, बादाम, पीपल, आदि के 20 पौधे रोपित कर और उन्हें फ्रेंडशिप बेल्ट बांध मनाया मित्रता दिवस।
जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाँव बांकी में जहां युवाओं की टोली होलहा बाग समिति ने अपने सार्थक प्रयास से गांव की तस्वीर ही बदल दी है। इस समिति के सदस्यों ने अपने गांव और आसपास के हरियाली के संरक्षण और संवर्धन की जिमेदारी बखूबी निभाते हुवे पर्यावरण संतुलन के लिए विगत पांच वर्षों से पौधरोपण करते आ रही है। भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है।
मनीष नामदेव 7000370090