छत्तीसगढ़

7 दिवस के अंदर आवेदन लेकर चना छतिपूर्ति का भुगतान बीमा कंपनी से 2 माह के अंदर भुगतान कराने प्रशासन को आदेशित किया गया

चना छतिपूर्ति की भुगतान के लिए विजय शर्मा– कैलाश चंद्रवंशी सहित किसानों ने हाईकोर्ट बिलासपुर में किया था याचिका दायर —

👉 *हाईकोर्ट का आदेश -प्रशासन बीमा कंपनी से तत्काल कराए कृषको को भुगतान*

 

*कबीरधाम जिले में चना फसल 2019 का फसल बीमा hdfc एग्रो कंपनी के द्वारा किया गया था उक्त बीमा कंपनी ने किसान और शासन से बीमा का प्रीमियम राशि भी प्राप्त किया था*

 

*वर्ष 2019 में चना फसल की पूर्ण रूप से छति हुई थी जिसकी प्रशासन के द्वारा जिलेभर में चना क्षतिपूर्ति की जानकारी रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी थी*

 

*उक्त बीमा कंपनी के द्वारा 40-50 % किसानों को ही छतिपूर्ति का भुगतान किया और उसमे भी बीमा राशि में से 50-80 % तक कि राशि को काट कर भुगतान किया*

 

*उक्त विषय को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा के द्वारा शासन और बीमा कंपनी को लगातार पत्राचार किया गया वर्ष बीत जाने के बाद भी भुगतान नही होने पर कलेक्टर कार्यालय के सामने विजय शर्मा कैलाश चंद्रवंशी सहित किसानों के द्वारा मौन धरना दिया किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप जिला कलेक्टर कार्यालय कवर्धा में कृषि उपसंचालक, बीमा कंपनी और विजय शर्मा कैलाश चंद्रवंशी किसानों के साथ बैठक हुई थी जिसमें बीमा कंपनी के द्वारा त्रुटि को ठीक कर जल्द भुगतान की बात कही थी*

 

*लेकिन 1 वर्ष तक भुगतान नहीं करने पर अंततः विजय शर्मा कैलाश चंद्रवंशी सहित किसानों ने हाईकोर्ट बिलासपुर में विजय शर्मा के द्वारा जनहित याचिका एवं कृषको के द्वारा अलग अलग याचिका दायर किया गया था*

 

*जिस पर हाईकोर्ट ने अपने आदेश में – किसानों को भुगतान क्यो नही होने और बीमा कंपनी के ऊपर कार्यवाही क्यो नही करने की स्थिति पर प्रशासन से जवाब मांगा है*

 

*वही दूसरी किसको से 7 दिवस के अंदर आवेदन लेकर चना छतिपूर्ति का भुगतान बीमा कंपनी से 2 माह के अंदर भुगतान कराने प्रशासन को आदेशित किया गया*

 

कैलाश चंद्रवंशी

प्रदेश उपाध्यक्ष

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button