Uncategorized

*प्रशासन के नाक के नीचे सटोरियों के सट्टेबाजी में सिरमौर बन रहा परपोड़ी नगर-क्षेत्र*

*(परपोड़ी क्षेत्र के सटोरियों को खूब भा रहा अंको के प्रतिबन्धित दाँवबाजी का अवैध खेल)*

*बेमेतरा/परपोड़ी:-* थाना परपोड़ी क्षेत्र इन दिनों सटोरियों के लिए सबसे मुफीद जगह बन गया है। खुफिया तंत्रों की माने तो रोजाना क्षेत्र के सटोरियों द्वारा खाईवालों के माध्यम से लाखो का सट्टा लगाया जाता है। जिसमे प्रशासन के जिम्मेदारों की भूमिका संदेह के घेरे में नज़र आ रही है। लिहाजा परपोड़ी नगर-क्षेत्र समुचे जिलेभर में सट्टेबाजी के कुख्यात होने लगा है। देखा जाए तो वर्तमान में परपोड़ी थाना क्षेत्र के इलाके में खुलेआम सट्टेबाजी का कारोबार चमक रहा है।रोजाना पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे से लाखों रुपये के सट्टे का वारा न्यारा कर सटोरियों द्वारा कानून को आंख दिखाया जा रहा है। इसके बावजूद थाना परपोड़ी के स्टॉफ सटोरियों पर मेहरबान दिखाई पड़ रहे है। इस सम्बंध में प्रतिनिधि-विशेष द्वारा बताया जाता है कि क्षेत्र में कुछ जिम्मेदार अफसर एवं परपोड़ी के सटोरियों के बीच बड़ी सांठगांठ होने के चलते यह अवैधानिक कारोबार आज क्षेत्र में सिरमौर है। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा महज़ दिखावा के लिए औपचारिक खानापूर्ति कर दी जाती है।ऐसा स्थानीय लोगो का कहना है। फलस्वरूप आज भी शासन-प्रशासन के सख्त दिशानिर्देश के बावजूद परपोड़ी थाना क्षेत्र में सट्टे का कारोबार अपने सबाब पर है। जिस पर जिम्मेदार पुलिस ऑफिसर को ध्यान देने की जरूरत है।इस गतिविधि के चलते परपोड़ी क्षेत्र के प्रति पूरे ज़िले में गलत दृष्टिकोण बन रही है। जिसको लेकर नगर-क्षेत्र के सजग व जागरूक लोग चिंतित है। इन दिनों परपोड़ी में युवा से लेकर बुजुर्ग वर्ग तक सब अंको के प्रतिबन्धित दाँवबाजी में मशगूल है। जो कि स्थानीय क्षेत्र में कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है। क्योंकि प्रदेश सरकार एवं राज्य पुलिस प्रशासन लगातार कागज पर सट्टेबाजी पर लगाम व नियंत्रण की बात करते है, वही असल जमीन पर उन्ही के दायरे में कानून नियम व आदेश की धज्जियां उड़ा दी जाती है।जो कि चिंताजनक है।

Related Articles

Back to top button