खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सही सुपोषण ही है सुदृढ़ विकास का आधार: एसीसी ट्रस्ट जामुल

जामुल/ किसी भी वृक्ष को बढऩे के लिए जैसे उसकी जड़ मजबूत होनी चाहिए ठीक उसी प्रकार किसी भी बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उसे पूर्ण रूप से सुपोषित होना चाहिए। एक सुपोषित बच्चा किसी नवजात पौधे की तरह ही होता अगर सही सुपोषण मिलेगा तभी उसका सुदृढ़ विकास होगा अत: हम ये कह सकते हैं कि सुपोषण और सुदृढ़ विकास एक दूसरे के पूरक ही हैं तथा आने वाली पीढ़ी अगर कुपोषित है तो देश का विकास संभव नहीं है। इसी विचारधरा को सशक्त करने के लिए एसीसी ट्रस्ट एवं महिला बल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से कुपोषण मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एसीसी प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश में एसीसी ट्रस्ट द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जामुल के समस्त 22 आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। ताकि उनके आंगनबाडिय़ों के बच्चों को सही पोषण मिल सके और उनका सुदृढ़ विकास हो सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती पद्मजा एवं एसीसी मानव संसाधन प्रमुख  अनिल कुमार सिंह  मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षण के पश्चात सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलोने वितरित किये गए। ताकि बच्चों में आंगनबाड़ी में आने की रूचि बढे। साथ ही साथ सभी आंगनबाड़ी के आदर्श सुपोषित बच्चों की माताओं एवं बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी माताओं को कुपोषण मुक्ति के लिए कीचन गार्डनिंग के लिए सब्जी एवं भाजी के बीज दिए गए। कार्यक्रम में सुपरवाइजर श्रीमती आभा साहू, जन सेवक समिति अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह एवं सुरेश कापसे मौजूद रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन एसीसी ट्रस्ट मैनेजर ब्रजेश नायक के मार्गदर्शन में किया गया। समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एसीसी के इस कार्य को जमकर सराहा गया।

Related Articles

Back to top button